अल्पवास गृह की सुरक्षा पर सवाल, 4 महिला सिपाही रहने के बावजूद ग्रिल तोड़कर भागी नाबालिग

अल्पवास गृह की सुरक्षा पर सवाल, 4 महिला सिपाही रहने के बावजूद ग्रिल तोड़कर भागी नाबालिग

SUPAUL: सुपौल में अल्पवास गृह से एक नाबालिग लड़की ग्रिल तोड़कर भाग गयी। अल्पवास गृह में 4 गार्ड की तैनाती है इसके बावजूद लड़की भाग गयी। जिसके बाद अल्पवास गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। बताया जाता है कि लड़की 6 दिन पहले ही यहां आई थी। जब यहां के कर्मचारियों ने लड़की को खोजना शुरू किया तब पता चला कि वो अपनी दादी के घर चली गयी है। राघोपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में उसकी दादी रहती है। 


अल्पवास गृह के कर्मचारियों ने बताया कि बीते 1 अक्टूबर को चाइल्ड हेल्प लाइन ने बच्ची को भटकते हुए बीरपुर में पकड़ा था जिसके बाद उसे अल्पवास गृह के हवाले किया गया था। वो 1 अक्टूबर से यहां रह रही थी लेकिन अचानक देर रात वो ग्रिल को तोड़कर बाहर निकल गयी। जिसके बाद अल्पवास गृह के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया तो पता चला कि वो अपनी दादी के पास राघोपुर थाना के हनुमान नगर चली गयी। 


वही इस मामले को डीएम ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सवाल उठता है कि आखिर इतनी सुरक्षा होने के बावजूद लड़की यहां से कैसे फरार हो गयी। जबकि बिहार पुलिस की 4 महिला जवान की ड्यूटी यहां रात में रहती है। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि अल्पवास गृह के कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है और नाबालिग लड़की को भी बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा जा रहा हैं।