अलर्ट मोड में भारतीय सेना, लद्दाख के बाद अब चीन ने अरुणाचल के पास बढ़ाई हलचल

अलर्ट मोड में भारतीय सेना, लद्दाख के बाद अब चीन ने अरुणाचल के पास बढ़ाई हलचल

DESK : चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब लद्दाख के रेजांग ला में घुसपैठ की कोशिश में असफल होने के बाद अब चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर नजरें गड़ा रहा है.

 अरुणाचल प्रदेश में LAC पर चीन अब अपने सैनिकों के लिए ठिकाने बना रहा है. चीनी सीमा में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी  के मूवमेंट को भारतीय सेना ने  नोटिस किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के अस्फिला, टूटिंग, चांग ज और फिशटेल-2 के विपरीत चीनी क्षेत्र में गतिविधियां देखी गई हैं. भारतीय सीमा से ये इलाका महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है. 

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में है. चीन के तरफ से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना भी अलर्ट पर है. इस इलाके में भारतीय सेना ने यहां जवानों की और ज्यादा तैनाती कर दी है.