PATNA : बिहार में सियासी खींचतान के बीच जेडीयू ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर एक बार फिर हमला बोला है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग धंधा करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीके के बारे में जो भी कहा है वह बिल्कुल सच है। ये बात भी पूरी तरह सच है कि प्रशांत किशोर सीएम नीतीश के पास प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे कि जेडीयू का कांग्रेस में विलय करा दीजिए।
ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर अभी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि जिस वक्त प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जेडीयू का कांग्रेस में विलय कराने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे उस वक्त हम भी वहीं मौजूद थे। नीतीश कुमार ने साफ़ तौर पर मना कर दिया था कि इस तरह की बात मत करिये। अगर आपको जेडीयू में शामिल होकर काम करना है तो पार्टी के अनुशासन का पालन कर आप कर सकते हैं।
वहीं, दूसरी तरफ ललन सिंह ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे बिहार में एक्सपोज्ड हो चुकी है। इस पार्टी ने बिहार में आरक्षण खत्म कराने की साज़िश की है। बीजेपी कहती है कि बिहार के अतिपिछड़े वर्ग के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं। लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। अतिपिछड़े वर्ग के लोगों की पहचान नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार ने इस वर्ग के लोगों को समाज के मुख्य धरा में लाने का काम किया है।