निर्भया के दोषी अक्षय की फांसी के साथ बोली पत्नी, अब मेरे और बच्चे का क्या होगा

निर्भया के दोषी अक्षय की फांसी के साथ बोली पत्नी, अब मेरे और बच्चे का क्या होगा

AURNAGABAD:  निर्भया के दोषी अक्षय ठाकुर के फांसी के बाद पत्नी का रोक रोकर बुरा हाल है. पत्नी पुनीता ने कहा कि उनको तो फांसी पर लटका दिया गया. लेकिन अब मेरे और बच्चे का क्या होगा. 

फांसी से पहले मुलाकात भी नहीं हो पाई

फांसी से पहले अक्षय की पत्नी मुलाकात करने के लिए दिल्ली गई थी, लेकिन विलंब से पहुचंने के कारण तिहाड़ जेल प्रशासन ने अक्षय से नहीं मिलने दिया. जिससे पत्नी की और अक्षय की मुलाकात की इच्छा अधूरी रह गई. अक्षय औरंगाबाद जिले के लहंग कर्मा गांव का रहने वाला था. अक्षय की पत्नी ने कहा कि मैं भी महिला हूं. मेरी भी सुनी जाती, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. 


विधवा बनकर नहीं रहना चाहती थी

अक्षय की पत्नी ने कहा था कि अक्षय का फांसी दिया जाना तय है, लेकिन वह विधवा के रुप में जीना नहीं चाहती है. इसलिए वह अक्षय से तलाक लेना चाहती है. लेकिन यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई. उसकी पत्नी गांव में ही रहती है. अक्षय का एक बेटा है. पत्नी अपने सास और ससुर के साथ गांव पर रहती है. तलाक को लेकर पुनीता ने औरंगाबाद कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिस पर सुनवाई 19 मार्च को होने वाली थी, वह दिल्ली जाने के कारण हाजिर नहीं हो सकी.