1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Dec 2019 03:00:17 PM IST
- फ़ोटो
DESK : अपने अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को प्याज वाला इयररिंग गिफ्ट किया है. इसकी जानकारी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंटर से शेयर कर दी है.
ट्वीकल खन्ना ने प्याज वाले इयररिंग की एक फोटो पोस्ट की है और उसके साथ लिखा है कि 'मेरे पार्टनर ने कपिल शर्मा शो से वापस आने के बाद मुझे प्याज वाला इयररिंग गिफ्ट किया है. उन्होंने कहा कि ये गिफ्ट वे करीना के लिए ले गए थे, पर करीना की इस गिफ्ट में दिलचस्पी नहीं देख वे मेरे लिए लेकर आए. उन्होंने मुझे कहा कि मुझे पता है कि तुम्हें ये पसंद आएंगे. कभी-कभी ये छोटी-छोटी चीज़ें दिल को छू लेती हैं.'
बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं ट्विंकल प्याज के दामों को लेकर पहले भी तस्वीर शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह हाथ में प्याज लिए खड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिना प्याज वाली 5 रेसिपी भी शेयर की थी.