DESK : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हर फिल्मों में अलग अंदाज में नजर आते हैं. 'भुल भुलैया' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अक्षय कुमार जल्द ही एक और नए फ्लेवर की फिल्म के साथ दर्शकों के सामने नजर आएंगे। नवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का फर्स्ट लुक ( First look) जारी किया है. इसमें अक्षय कुमार मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ महिला के किरदार में दिख रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक को अक्षय कुमार ने ट्वीट कर खुद शेयर किया है. इस ट्वीट के जरिए अक्षय ने नवरात्र और देवी की शक्ति से कनेक्शन को भी बताया है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'नवरात्रि का संबंध अपने भीतर की शक्ति और अपनी अपार क्षमताओं का उत्सव मनाना है. इस पविद्ध मौके पर मैं लक्ष्मी के तौर पर अपना लुक शेयर कर रहा हूं. एक ऐसा किरदार जिसके लिए मैं उत्साहित भी हूं और नर्वस भी.. लेकिन जीवन वहां शुरू होता है जहां आपकी आरामदायक जिंदगी खत्म होती है.. है न.. ?'. फिल्म के इस फर्स्ट लुक से लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ रही है.
आपको बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले किया जाएगा, वहीं फिल्म का निर्देशन राघव लारेंस करेंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर आया था जिसमें एक धमाके जैसा साइन के बीच अक्षय कुमार आंखों में काजल लगाते नजर आए थे। फिल्म में अक्षय के रोल को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं.