अक्षय कुमार ने नहीं किया वोट, ट्विटर पर हो रहे है ट्रोल

अक्षय कुमार ने नहीं किया वोट, ट्विटर पर हो रहे है ट्रोल

PATNA : महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई. बॉलीवुड की कई हस्तियां वोट देना पहुंची थी. वही सलमान खान ने वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान में हिस्सा लेने की अपील की थी. सलमान खान के अलावा शाहरुख, दीपिका पादुकोण, ऋषि कपूर, ऐश्वर्या राय और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड सितारों ने वोट डाला और वोट डालने की अपील की, जबकि कई ऐसे फिल्म स्टार भी थे जिन्होंने वोट नहीं डाला.

आपको बता दें अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वोट डालने नहीं गये थे. वही दूसरी तरफ अक्षय कुमार भी मतदान के लिए नहीं पहुंचे थे. दरअसल अक्षय कुमार के पास भारतीय पासपोर्ट नहीं है. वह कनाडा के नागरिक हैं. ऐसे में भारत का संविधान अक्षय को मताधिकार करने का आदेश नहीं देता. ऐसे में अक्षय कुमार को इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. 

 इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी अक्षय कुमार को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया था. अक्षय कुमार से एक बार पत्रकार ने उनके मताधिकार के बारे में पूछा था. तो इसका अक्षय कुमार ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया था और बचते हुए निकल गए थे ।