DESK: भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लाखों रुपये की ठगी के मामले में अक्षरा सिंह को नोटिस जारी किया गया है. ये पूरा मामला शहीदों के नाम पर कार्यक्रम में लाखों के ठगी से जुड़ा है.
खगड़िया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने गायिका अक्षरा सिंह समेत अन्य को नोटिस जारी किया है. अक्षरा सिंह के अलावा बेगूसराय के टिंकू जिया, रहीमपुर, खगड़िया के ऋषि कुमार पर भी अदालत ने संज्ञान लिया है. कोर्ट ने अक्षरा सिंह को अदालत में पेश होने का नोटिस दिया है. ख़बरों के मुताबिक 7 फरवरी को अक्षरा सिंह खगड़िया की अदालत में पेश हो सकती हैं.
आपको बता दें कि खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में 8 जुलाई 2018 को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के नाम पर लाखों की उगाही हुई थी. अक्षरा सिंह के नहीं आने पर स्टेडियम में मौजूद उनके फैंस ने जमकर बवाल काटा था और 10 लाख से अधिक की संपत्ति में आग लगा दी थी. इसके अलावा टेंट मालिक के लाखों रुपये का साउंड और अन्य सामान की लूट भी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कई केस दर्ज किये थे. वहीं इस प्रोग्राम से दो दिन पहले अक्षरा सिंह ने वीडियो जारी करके खगड़िया के लोगों को कार्यक्रम में आने की अपील की थी.