अक्षरा सिंह को किसने दी गालियां? क्यों रोने लगी भोजपुरी एक्ट्रेस

अक्षरा सिंह को किसने दी गालियां? क्यों रोने लगी भोजपुरी एक्ट्रेस

PATNA : त्योहारों के इस मौसम में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को खूब गालियां पड़ रही हैं. छठ के पहले अक्षरा सिंह को खूब भला-बुरा सुनना पड़ रहा है. अक्षरा सिंह को उनकी मां की जमकर खरी-खोटी सुना रही हैं. 

दरअसल छठ के मौके पर अक्षरा सिंह का नया एल्बम रिलीज हुआ है. भोजपुरी छठ गीत वाले इस वीडियो में अक्षरा सिंह को उनकी सास खूब खरी-खोटी सुनाते दिख रही हैं. वीडियो में अक्षरा की सास का किरदार निभाने वाली उनकी सगी मां हैं. 

अक्षरा सिंह का यह वीडियो दिवाली के दिन रिलीज किया गया है. इस वीडियो में अक्षरा एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही है जिसकी कोई संतान नहीं है. इसी वजह से अक्षरा को उनकी सास छठ पूजा से दूर रखती है. छठ पूजा गीत के इस वीडियो में औलाद के लिए तरसने वाली एक मां का किरदार अक्षरा ने निभाया है.