1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Oct 2019 08:54:33 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आखिरकार दस दिन बाद बारिश और जलजमाव से परेशान पटना की याद लालू के बड़े लाल तेजप्रताप को आ ही गई. जिसके बाद तेजप्रताप को दशहरा में होली की याद आ गई और वे जोगीरा गाने लगे.
10 दिन बाद नींद से जागे तेजप्रताप ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजप्रताप ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें कुछ लोग जोगीरा गा कर बिहार के सीएम पर तंज कस रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर तेजप्रताप ने लिखा है कि "अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी
पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर - घर घुस गया पानी.. बोलो जोगीरा सारा.. रा.. रा.."
अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 5, 2019
पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर - घर घुस गया पानी..
बोलो जोगीरा सारा.. रा.. रा.. pic.twitter.com/h1dhiP2wXT
बता दें कि पिछले 10 दिनों से पटना डूबा है और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप पटना से गायब थे. तेजस्वी यादव शनिवार की शाम पटना पहुंचे और नीतीश सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने पूरे सिस्टम को ही फेल बता दिया है.