अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का पहली बार बिहार में होगा आयोजन, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का पहली बार बिहार में होगा आयोजन, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

PATNA : 20 वां अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का पहली बार बिहार में आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 10 से 15 फरवरी के बीच डेहर ऑन-सोन के बीएमपी-2 ग्राउंड में आयोजित की गई है. 

ADG मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गया है इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस प्रतियोगिता का पहली बाह बिहार में आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत भर से पुलिस कर्मी भाग लेंगे. पिछले साल 738 पुलिसकर्मियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस बार उम्मीद है कि 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसमें भाग लेंगे.  

इस प्रतियोगिता के लिए बिहार पुलिस ने वेबसाइट भी लॉन्च किया है. इस प्रतियोगिता में 7.75 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. अभी तक 25 स्टेट ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर कंफर्म किया है.