अकाली दल ने BJP से 40 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, NDA से खुद को बाहर किया

अकाली दल ने BJP से 40 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, NDA से खुद को बाहर किया

DESK : संसद में किसान बिल को पास कराकर मोदी सरकार ने भले ही इसे कानून का स्वरूप दे दिया हो लेकिन अब उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल ने 40 साल पुराना रिश्ता खत्म कर खुद को एनडीए से अलग कर लिया है। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में किसान बिल के विरोध को देखते हुए यह फैसला किया है।


इस बात के संकेत उसी वक्त मिल गए थे जब अकाली दल कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने उस वक्त ही कहा था कि हम पंजाब की जनता के खिलाफ गठबंधन नहीं चला सकते। हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा देने के बाद अब अकाली दल ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है।


आपको बता दें कि पंजाब में लगातार किसान बिल के विरोध में आंदोलन चल रहा है। पंजाब में किसान कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरे हुए हैं और इसी को देखते हुए अकाली दल ने खुद को एनडीए से अलग करने का फैसला किया है। शिरोमणि अकाली दल की राष्ट्रीय कार्य समिति की हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया है।