अकाली के बाद एक और सहयोगी छोड़ सकती है NDA, बेनीवाल ने कृषि कानून पर चेताया

अकाली के बाद एक और सहयोगी छोड़ सकती है NDA, बेनीवाल ने कृषि कानून पर चेताया

DESK : कृषि कानून में के मसले पर एक तरफ किसानों का आंदोलन है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की मुश्किल उसके सहयोगी दल भी बढ़ा रहे हैं. किसान आंदोलन को देखते हुए एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दे डाली है. आरएलपी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि सरकार को तत्काल कृषि कानून वापस लेनी चाहिए.


आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अमित शाह जी देश में चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से संबंधित लाए गए तीन विधायकों को तत्काल वापस लिया जाए और स्वामीनाथन आयोग की संपूर्ण सिफारिशों को लागू किया जाए. इतना ही नहीं बेनीवाल ने यह भी कहा है कि किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मांग के अनुरूप उचित स्थान दिया जाना चाहिए.  बेनीवाल ने कहा है कि चुकी आरएलपी एनडीए का घटक दल है लेकिन किसान और जवान दोनों की अहमियत हम समझते हैं, लिहाजा हमें किसान हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.


इसके पहले कृषि कानून के मुद्दे पर अकाली दल ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था और वह एनडीए से अलग हो गई थी. अकाली दल केंद्रीय कैबिनेट से भी अलग हो गया था और अब बेनीवाल में बीजेपी के सामने यह नई शर्त रख मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. अगर आरएलपी एनडीए छोड़ती है तो कृषि कानून को लेकर बीजेपी से अलग होने वाली है दूसरी पार्टी होगी.