फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र में बड़ा सियासी 'खेल', अजित पवार ने डिप्टी CM पद से दिया इस्तीफा

फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र में बड़ा सियासी 'खेल', अजित पवार ने डिप्टी CM पद से दिया इस्तीफा

MUMBAI: महाराष्ट्र में चल रहा सियासी खेल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

वही महाराष्ट्र के मसले पर दिल्ली में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं. इस हाई लेवल मीटिंग में जे पी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. वहीं आज शाम साढ़े तीन बजे देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वो कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं. ऐसी खबरें हैं कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

इससे पहले महाराष्ट्र के सियासी 'महाभारत' पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया. कोर्ट ने कहा है कि कल यानि 27 नवंबर को महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा. कल शाम 5 बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा जिसका लाइव टेलीकास्ट होगा. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार को कल शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र में सीक्रेट बैलेट से फ्लोर टेस्ट नहीं होगा. फ्लोर टेस्ट और विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण होगा.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गोपनीय मतदान नहीं होगा.