अजित पवार बन सकते हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, 30 दिसंबर को होगा उद्धव कैबिनेट का पहला विस्तार

अजित पवार बन सकते हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, 30 दिसंबर को होगा उद्धव कैबिनेट का पहला विस्तार

MUMBAI: 30 दिसंबर को महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे कैबिनेट का पहला विस्तार होगा. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार के दौरान एनसीपी के अजित पवार को उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


आपको बता दें कि महाराष्ट्र में चले सियासी खींचतान के बीच अजित पवार इससे पहले भी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. लेकिन पिछली बार डिप्टी सीएम के रूप में उनका कार्यकाल कुछ वक्त के लिए ही था. महाराष्ट्र चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से हाथ मिला लिया था. लेकिन तब एक दिन बाद ही अजित पवार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

 

उद्धव ठाकरे सरकार में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में विभागों का बंटवारा पहले ही हो चुका है. कांग्रेस को राजस्व, ऊर्जा, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, वस्त्र, महिला एवं बाल कल्याण विभाग मिला है तो वहीं शिवसेना को गृह, शहरी विकास मंत्रालय मिले हैं. तो महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी को वित्त, आवास, लोक स्वास्थ्य, सहकारी मंत्रालय मिले हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि एनसीपी के अजित पवार को उद्धव कैबिनेट में डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.