1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Oct 2019 11:10:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में भारी बारिश के बाद पैदा हुए बाढ़ के हालात से लोग अबतक परेशान हैं. 27 से 30 सितंबर तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद से अभी तक पटना का बुरा हाल है.
इसी बीच जदयू नेता अजय आलोक ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सारी प्रशासनिक कोशिशों के बावजूद पटना और आस पास के इलाक़े अभी तक Venis बने हुए हैं और इस Venis में dengue और malaria भी फैल रहा हैं दुखद हैं और अब आश्चर्य ये हो रहा हैं की पटना “मेट्रो “की तैयारी कर रहा था ?? Underground मेट्रो में पानी !! स्तिथि का अनुमान लगाइये ज़रा !!'
सारी प्रशासनिक कोशिशों के बावजूद पटना और आस पास के इलाक़े अभी तक Venis बने हुए हैं और इस Venis में dengue और malaria भी फैल रहा हैं दुखद हैं और अब आश्चर्य ये हो रहा हैं की पटना “मेट्रो “की तैयारी कर रहा था ?? Underground मेट्रो में पानी !! स्तिथि का अनुमान लगाइये ज़रा !!
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 7, 2019
बता दें कि पटना के कई मुहल्ले में अभी भी जलजमाव बना हुआ है. पानी सड़ने लगा है. डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं. गंदे पानी के बीच बीमारी फैलने की आशंका से लोग डरे हुए है.