NALANDA: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के पैतृक गांव नालंदा के बेन से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां पिछले पांच दिन से एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के घर के बाहर धरना पर बैठी है। धरना पर बैठी शादीशुदा लड़की को उसके प्रेमी ने झांसा देकर बुलाया और जब वह पति को छोड़ प्रेमी के घर पहुंची तो बॉयफ्रेंड घर छोड़कर फरार हो गया।
दरअसल, प्रेमी के घर के बाहर धरना पर बैठी अंजनी कुमारी की शादी बीते 3 जून को इस्लामपुर के मिल्की महुआरी गांव निवासी रोशन कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद अंजनी कुमारी अपने ससुराल में अपने पति के साथ रह रही थी। इसी बीच अंजनी के पूर्व प्रेमी सिंटू कुमार ने उससे संपर्क साधा और प्यार का हवाला देकर अंजीन को झांसा देकर अपने पास पास बुला लिया। प्रेमी में झासे में आकर अंजनी पति का घर छोड़कर जब सिंटू के साथ रहने के लिए उसके घर पहुंची तो प्रेमी ने अपना असली रंग दिखा दिया।
सिंटू ने न सिर्फ अंजनी को पहचानने से इनकार कर दिया बल्कि उसे वहीं छोड़कर गुजरात के सूरत फरार हो गया। अंजनी ने बताया कि शादी के बाद भी सिंटू उससे फोन पर बात करता था और उसे पति से दूर रहने की नसीहत भी देता था और जब वह अपने पति को छोड़ उसके पास आ गई तो उसने धोखा दे दिया। बॉयफ्रेंड की इस करतूत से आहत प्रेमिका पिछले 5 दिनों से उसके घर के बाहर अपने प्यार को पाने के लिए भूखी प्यासी धरना पर बैठी हुई है।
सबसे बड़ी बात है कि जिस जगह लड़की धरना पर बैठी हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर वेन थाना और मंत्री श्रवण कुमार का घर है बावजूद इसके प्रेमिका को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। लड़की के पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं बचे हैं, ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से खाना मुहैया कराया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव जनकपुर के रहने वाले हैं और दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से करा दी थी।