आज वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन करेंगे विंडीज लिजेंड्स ब्रायन लारा का मुकाबला

आज वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन करेंगे विंडीज लिजेंड्स ब्रायन लारा का मुकाबला

DESK : आज लंबे समय बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सामना विंडीज लिजेंड्स ब्रायन लारा से होगा. अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसका लाइव प्रसारण कलर्स सिनप्लेक्स पर देखा जा सकता है. सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा, क्योंकि सचिन तेंदुलकर वानखड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद पहली बार इस पिच पर उतरेंगे. 

आज होने वाला मैच लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरुक करने के लिए खेला जाएगा. भारत में हर चार मिनट में सड़क हादस में एक इंसान की जान चली जाती है. ऐसे में यह मैच बेहद खास माना जा रहा है. 

आज होने वाला मैच सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा है. सचिन के प्रशंसक मैदान पर उनके उतरने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं उनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को देखने को उत्सुक हैं.