अब ऐश्वर्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बेटी आराध्या भी साथ

1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Jul 2020 10:06:21 PM IST

अब ऐश्वर्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बेटी आराध्या भी साथ

- फ़ोटो

DESK : कोरोना संक्रमण से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर मुंबई से आ रही है. फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अब नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही साथ उनकी बेटी आराध्या को भी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.


महानायक के अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस में पाए जाने के बाद उनके परिवार के बाकी सदस्यों का भी टेस्ट कराया गया था, जिसमें बेटे अभिषेक बच्चन बहू ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी पॉजिटिव पाई गई थी.


अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज पहले से नानावटी अस्पताल में चल रहा है हालांकि ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या का इलाज उनके घर में ही आइसोलेशन कर के किया जा रहा था. लेकिन अब दोनों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाया गया है.


ऐश्वर्या और आराध्या अब तक को होम कैंटीन में थे लेकिन दोनों में कोरोना वायरस दिखाई देने के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.