1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Oct 2019 12:45:57 PM IST
- फ़ोटो
जैसा की हम सब जानते है और हमें बचपन से पढ़ाया भी गया कि गाय एक शाकाहारी जानवर है. वो घास-भूसा और अनाज खाती है. लेकिन हाल ही में गायों की खाने के आदत को लेकर किये गए एक जांच में जो रिजल्ट आया है उसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल गायों को अब मांसाहारी खाना भी पसंद आने लगा है और वो मछली और चिकन भी खा रही हैं
गोवा में तक़रीबन 76 आवारा गायों के झुण्ड को लेकर उनके खाने-पीने को लेकर एक जांच किया गया था. जिसमें ये चौंका देने वाला खुलासा हुआ की अब इंसानों की तरह गाय भी भोजन की उपलब्धता के अनुसार अपने खाने के आदत में बदलाव करने लगी है. आपको बता दें गोवा के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल कैलंगुट से सभी 76 आवारा गायों को जांच के लिए चुना गया था.
दरअसल, गोवा के मंत्री माइकल लोबो ने कहा कि मांसाहारी भोजन आसानी से मिलने के कारण इन आवारा गायों ने खाने की नई आदत को विकसित कर लिया है .इतना ही नहीं जब इन आवारा गायों को गोवा के एक मान्यता प्राप्त गौशाला में रखा गया था. जिसके बाद उन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. जब इन आवारा गायों को समान्य गायों की तरह शाकाहारी भोजन खाने को दिया गया तो सभी 76 आवारा गायों ने खाने से मना कर दिया. बाद में गौशाला के प्रबंधकों ने पाया कि ये सारे गाय मांस प्रेमी थीं.