DESK : एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से करोड़ों का सोना बरामद हुआ है। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस के पास से एक किलो सोना बरामद होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी एयर होस्टेस मस्कट से करीब एक किलो सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी।
आरोपी एयर होस्टेस सुरभि खातून कोलकाता की रहने वाली बताई जा रही है। सुरभि खातून पहले भी कई बार सोना की तस्करी कर चुकी है। गुप्त सूचना के आधार पर जब केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया विभाग ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 690 ग्राम सोना बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी एयर होस्टेस को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, कन्नूर एयरपोर्ट पर तैनात डीआरआई की टीम को खबर मिली थी कि एयर होस्टेस करोड़ों रुपए का सोना लेकर पहुंची है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने जब एयर होस्टेस की तलाशी ली तो उसके पास से करोड़ों का सोना मिला। सोना को जिस तरह से एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर डीआरआई के अधिकारी भी हैरान रह गए।
सुरभि मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन की क्रू मेंबर थी। एक किलो सोना को छिपाने के लिए उसे पुरुष के प्राइवेट पार्ट की शक्ल में एयर होस्टेस की गुप्तांग में छिपाया गया था। दावा किया जा रहा है कि सोना की तस्करी का ऐसा यह पहला सनसनीखेज मामला है।