1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Nov 2024 07:47:22 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। तमाम तरह की बंदिशों के बावजूद मंगलवार की सुबह एक्यूआई कई इलाकों में 500 के पार पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है वहीं स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाए जा रहे हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार की सुबह दिल्ली के पंजाबी बाग, पूसा, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, नेहरू नगर, नरेला और प्रतापगंज जैसे इलाकों में एक्यूआई का स्तर 500 पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी ऑनलाइन क्सासेज का एलान कर दिया है।
प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए एमसीडी के कार्यालयों की टाइम सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक कर दी गई है। वहीं दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम के साढ़े 6 बजे तक चलेंगे। दिल्ली में 9वीं तक से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है और 9वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं। प्रदूषण के कारण दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है।