वायु सेना प्रमुख की पाकिस्तान को दो टूक, अगर आतंकी हमला हुआ तो दोबारा बालाकोट जैसा होगा एयर स्ट्राईक

वायु सेना प्रमुख की पाकिस्तान को दो टूक, अगर आतंकी हमला हुआ तो दोबारा बालाकोट जैसा होगा एयर स्ट्राईक

DESK: भारतीय वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अगर पाकिस्तान देश में किसी भी तरह के आतंकी हमले को अंजाम देता है तो एक बार फिर से बालाकोट जैसी एयर स्ट्राईक से इनकार नहीं किया जा सकता है.

एयर चीफ ने कहा कि पड़ोसी देश की तरफ से छोटे ड्रोन से हथियार गिराए जाने की बात एक बेहद गंभीर मामला है और सरकार इस तरह की कार्रवाई को कड़ाई से रोकने के लिए गंभीर है. उन्होंने कहा कि यह एक हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का मामला है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के सीमावर्ती इलाके में एक छोटे ड्रोन की मदद से हथियार गिराए जाने का मामला सामने आया था. इस खबर के बाद सुरक्षा महकमे में खलबली मच गई थी.