1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Jan 2021 07:07:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. ओवैसी के पार्टी के पांचों विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. जिसके बाद बताया जा रहा है कि एलजेपी के बाद जेडीयू AIMIM के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा सकती है. मुलाकात के बारे में बताया जा रहा है कि एआईएमएम के चारों विधायकों के साथ खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मिलने के लिए सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हुए थे. जिसके बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.
विजय चौधरी लेकर गए थे मुलाकात कराने
बताया जा रहा है कि पांचों विधायकों को मुलाकात कराने के लिए बिहार के संसदीय मंत्री और जेडीयू के सीनियर नेता विजय कुमार चौधरी सभी को लेकर सीएम आवास गए. इनलोगों के बीच किस बात को लेकर मुलाकात हुई वह बात खुलकर सामने नहीं आई है.
प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई
इस बीच AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने मुलाकात पर कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं और हमलोग विधायक हैं तो ऐसे में मुलाकात कर सकते हैं. इमान ने कहा कि सीमांचल की समस्या को लेकर हमलोगों ने मुलाकात की है. कई समस्याओं को हमलोगों ने सीएम के सामने उठाया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही जेडीयू ने बीएसपी के एक मात्र चैनपुर से विधायक जमा खां को अपनी पार्टी में शामिल कराया था. उसके बाद एलजेपी के एक मात्र विधायक जो मटिहानी से राजकुमार सिंह उन्होंने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह जल्द ही जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावे बिहार के एक मात्र निर्दलीय विधायक चकाई से सुमित सिंह को भी जेडीयू ने अपने पाले में पहले से ही कर रखा है. बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद जेडीयू खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. ऐसे में यह मुलाकात भी उसकी कदम का एक हिस्सा माना जा रहा है.