दिल्ली: AIIMS से डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं लालू

दिल्ली: AIIMS से डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं लालू

DESK: दिल्ली एम्स में इलाजरत RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव डिस्चार्ज हो गये हैं। लंबे समय से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लालू यादव आज कस्टडी से बाहर आए हैं। एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू यादव बड़ी बेटी मीसा भारती के घर शिफ्ट हुए। फिलहाल दिल्ली के पंडारा पार्क स्थित मीसा भारती के आवास पर लालू प्रसाद रह रहे हैं। राबड़ी देवी भी उनके साथ हैं। एम्स में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवार ने यह फैसला लिया है। हालांकि लालू अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है। एम्स से डिस्चार्ज होने की खबर से लालू समर्थक भी काफी खुश हैं। 


गौरतलब है कि दुमका काेषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद 18 मार्च 2018 से सजा काट रहे हैं। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद गुरुवार को रिलीज ऑर्डर जारी किया गया। जेल अधीक्षक के भेजे गये मेल को एम्स डायरेक्टर ने मंजूर कर लिया है। इसमें लिखा था कि 'लालू प्रसाद अब हमारे कैदी नहीं रहे'। रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद लालू यादव को एम्स से डिस्चार्ज किया गया।