एम्स नर्सिंग ऑफिसर के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी को जेल भेजा गया

1st Bihar Published by: Updated Sun, 27 Sep 2020 09:10:46 AM IST

एम्स नर्सिंग ऑफिसर के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी को जेल भेजा गया

- फ़ोटो

PATNA : पटना एम्स की नर्सिंग ऑफिसर को उसके बच्चे के साथ अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है. रांची के चुटिया थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संजीव पर पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. 

आपको बता दें कि पटना के फुलवारीशरीफ स्थित नोसहा में रहने वाली नर्सिंग ऑफिसर का आरोप रांची के रहने वाले संजीव कुमार के ऊपर आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 24 सितंबर को उसका उसके बेटे के साथ पटना से अपहरण कर लिया गया था और दोनों को रांची पहुंचा दिया गया. रांची के एक होटल में पीड़िता को रखा गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पीड़िता ने संजीव पर उसका पैसा हड़पने का भी आरोप लगाया है जिसके बाद रांची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

रांची पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया है. संजीव को रांची स्टेशन रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया. पीड़िता रांची के बरियातू की रहने वाली है और उसने आरोपी संजीव पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.