DESK : सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ी हुए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब सुशांत के विसरा की जांच दोबारा की जाएगी. AIIMS के फॉरेंसिक टीम सुरक्षित रखे गए सुशांत के विसरा का टेस्ट कर रही है.
जांच में जुटी मेडिकल टीम को शक है कि कहीं सुशांत को जहर तो नहीं दिया गया था. AIIMS के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड और सुशांत केस के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि जांच दस दिन के अंदर की जाएगी और रिपोर्ट भी आ जाएगी. इस मामले को लेकर मेडिकल बोर्ड की अगली मीटिंग 17 सितंबर को होगी.
खबर के मुताबिक विसरा जांच के लिए एम्स की टीम के पास सारे इक्विपमेंट्स मौजूद हैं. ये इक्विपमेंट्स FBI द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में चूक की कोई गुंजाइश नहीं है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी. जिसके बाद उसी दिन रात में सुशांत की बॉडी पोस्टमार्टम कर दिया गया था. ऐसे में सवाल उठाए गए थे कि सुशांत की बॉडी का का पोस्टमार्टम करने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई और सुशांत के गले पर पाए गए निशान भी कुछ और ही संकेत दे रहे हैं.