AIIMS के डायरेक्टर ने दी चेतावनी, कहा सर्दी और प्रदूषण से बढ़ेगा कोरोना संक्रमण का खतरा

 AIIMS के डायरेक्टर ने दी चेतावनी, कहा सर्दी और प्रदूषण से बढ़ेगा कोरोना संक्रमण  का खतरा

DESK :  कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी दर्ज की गई थी. लिहाजा सरकार अब आम गतिविधियों को सामान्य करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है.  कुछ दिनों में  त्योहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है इसलिए ट्रेनों की संख्या  को भी बढ़ाया जा रहा है.

पर इन सब के बीच आज, एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का एक बयान आया है जिसने फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने एक बार फिर कोरोना को लेकर चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के मामले में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. कई एक्सपर्ट पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि ठंड के मौसम में कोरोना वायरस के मामले पहले से ज्यादा आ सकते हैं.  .

डॉक्टर गुलेरिया के अनुसार प्रदूषण के पीएम 2.5 स्तर में मामूली बढ़ोतरी भी कोरोना वायरस के मामलों को 8-9 फीसदी तक बढ़ा सकती है. कोरोना के साथ प्रदूषण बढ़ने से फेफड़ों और श्वसन संबंधी बीमारियां और तेज़ी से बढ़ सकती हैं. एक इंटरव्यू में डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि सर्दियों के महीनों के दौरान लोगों को पहले से भी ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि, 'चीन और इटली के डेटा पर गौर करें तो जिन क्षेत्रों में पीएम 2.5 के स्तर में थोड़ी भी वृद्धि हुई है, वहां कोरोना के मामलों में कम से कम 8-9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई हैं.'

इसलिए संभव है कि ऐसे समय में भारत के कुछ इलाकों में जहां प्रदूषण का स्तर अधिक होता है, वहां गंभीर संक्रमण फैल सकता है. इसके लिए सभी से सावधानी बरतने और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ साफ करने जैसे प्रोटोकॉल का पालन करना जरुरी है.'

डॉक्टर गुलेरिया ने सर्दियों के लिए भी विशेष चेतावनी दी है. इस मौसम में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी भी लोगों को परेशान कर सकती है. साथ ही त्योहारों का मौसम भी जल्द शुरू होने वाला है. इस वक़्त सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को और फैला सकती है, इसलिए लोगों को इस साल सीमित तरीके से त्योहार मनाने चाहिए.'