36 साल के दलित विधायक ने 19 साल की प्रेमिका से की शादी, ससुर ने अपहरण का किया FIR

1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Oct 2020 12:52:44 PM IST

36 साल के दलित विधायक ने 19 साल की प्रेमिका से की शादी, ससुर ने अपहरण का किया FIR

- फ़ोटो

DESK: तमिलनाडु में एआईएडीएमके के 36 साल के दलित विधायक ए प्रभु ने अपनी 19 साल की प्रेमिका से लव मैरिज कर लिया है. उसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है. लड़की के पिता ने विधायक पर अपहरण का केस दर्ज कराया है. 



कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे सुसाइड

विधायक ने जिस लड़की से शादी की है उसके पिता एक मंदिर के पुजारी हैं. एस स्वामीनाथन ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उनकी बेटी से बहला-फुसलाकर शादी की है. अगर अधिकारियों ने विधायक पर कार्रवाई नहीं की तो वह सुसाइड कर लेंगे. यही नहीं लड़की के पिता ने विधायक के घर पर आग लगाकर सुसाइड की कोशिश की है. अपहरण का केस भी दर्ज कराया है. 



 4 माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग

कल्लाकुरिची से विधायक ए प्रभु ने 5 अक्टूबर को अपनी 19 साल की प्रेमिका सौंदर्या से शादी की है. इसके बारे में विधायक ने कहा कि उनके रिश्ते को चार महीने हुए हैं. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के परिजन तैयार नहीं हुए. 



17 साल बड़े हैं इसलिए विरोध

लड़की के पिता ने कहा कि वह शादी का विरोध जाति के कारण नहीं बल्कि लड़के और लड़की के बीच उम्र के अंतर के कारण किया. दोनों के उम्र में 17 साल का अंतर है. उनके साथ विधायक ने विश्वासघात किया है और धमकी दी है. इसको लेकर फिलहाल तमिलनाडु में राजनीति भी हो रही है.