DESK: गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना का कहर जारी है. जिसके कारण गुजरात सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. 20 नवंबर से शहर में कर्फ्यू शुक्रवार लग जाएगा. यह कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रोजाना रहेगा. जब तक की कोई अगला आदेश नहीं आ जाता है.
कल मिले 1281 नए मरीज
गुजरात में सिर्फ बुधवार को कोरोना के 1281 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ की कुल कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई है. वहीस मृतकों की संख्या 3,823 हो गई है.
तेजी से हो रही जांच
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना मरीजों की तेजी से जांच होगी. सिर्फ अहमदाबाद शहर में 900 मोबाइल मेडिकल वैन, 550 संजीवनी रथ, और 150 धनवंतरिरथ के जरिए लोगों को जांच की जाएगी. 200 जगहों पर कैंप लगाकर फ्री में कोरोना टेस्ट किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में स्थिति गंभीर हो जाती जा रही है. जिसके कारण सरकार ने कई प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए बेड को रिजर्व में रखा है. यहां पर लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. केरल में भी यही स्थिति बनी हुई है.