1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 27 Aug 2020 04:52:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना बख्तियारपुर फोरलेन पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने वृद्ध को कुचल डाला. हादसे में मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई. मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया. लोगों ने कहा कि आये दिन ऐसे सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है.
मृतक की पहचान छोटा हसनपुर निवासी राम ईश्वर सिंह के रूप में की गई है. राम ईश्वर सिंह की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर फोरलेन को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. हंगामे के कारण फोरलेन जाम हो गया और गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई.
थानाध्यक्ष सरोज कुमार और बीडीओ आंनद प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. बाद में चार लाख मुआवजा देने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.