SAHARSA: सहरसा की सदर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम में एक अज्ञात शव बरामद किया। अज्ञात शव सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नं 10 स्थित बांसबारी से मिला है। शव मिलने से पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बरामद शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं स्थानीय लोगों की माने तो ये व्यक्ति कबाड़ी चुनने का काम करते आज देखा गया था। पुलिस अज्ञात शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई कि एक अज्ञात शव बांसबाड़ी के पास पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही सदर थानाध्य्क्ष श्रीराम सिंह, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी दयानंद कुमार, एसआई सुजाता कुमारी सदल घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।