1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sun, 18 Apr 2021 10:06:03 AM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: जदिया थाना क्षेत्र के तमकुल्हा पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
जदिया थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृश्या शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद शव को सुरसर नदी के पास फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन किसी ने भी लाश की पहचान नहीं की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।