BIHAR: सेना में अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। छात्रों ने आज बिहार बंद बुलाया है। आरजेडी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सहित कई अन्य पार्टियां बंद के समर्थन में उतरी है। इसके लिए लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। वहीं शनिवार को प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। सुबह से कई ट्रेनें भी कैंसल की गई है। वहीं आपको बता दें कि पहले 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवा बंद किया गया था। लेकिन इसके बाद तीन अन्य जिलों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जिसमें मोतिहारी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शामिल है।
गौरतलब है कि सेना में बहाली के लिए अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का प्रदर्शन बिहार में और उग्र रूप ले चुका है। राज्य के अलग-अलग जिलों में छात्र हिंसक घटना को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में भारी उपद्रव मचाया गया। सासाराम में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ़्तर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया। वहीं सासाराम-रेलवे के सिग्नल सिस्टम में भी आग लगा दी गई। इसके अलावा कई अन्य जिलोने में भी ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। नालंदा के इस्लामपुर स्टेशन पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस दौरान 3 AC बोगी जलकर राख हो गई।
कुम्हऊ स्टेशन के पास डोरियाव गुमटी पर आग लगा दी गई। वहीं एक नज़ारा पूर्णिया का ऐसा भी देखा गया था, जहां बारिश के बीच अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं नालंदा के इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया। मधेपुरा में भी शुक्रवार सुबह से अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू था। प्रदर्शन करने के लिए युवा भारी संख्या में दौराम मधेपुरा स्टेशन पहुंचे थे। युवकों ने स्टेशन परिषर में टिकट काउंटर सहित अन्य खिड़कियों के शीशे, पंखे, टेबल कुर्सी, दरवाजे, बोर्ड सहित सभी सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। साथ ही कर्पूरी चौक पर भी कुछ देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।