Agnipath Scheme Protest: तारेगना स्टेशन पर पथराव और फायरिंग, पुलिस की ओर से भी चली गोली

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jun 2022 11:24:56 AM IST

Agnipath Scheme Protest: तारेगना स्टेशन पर पथराव और फायरिंग, पुलिस की ओर से भी चली गोली

- फ़ोटो

PATNA: अग्निपथ स्कीम योजना के विरोध प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर पटना के मसौढ़ी से आ रही है। यहां तारगेना स्‍टेशन के पास जमकर  पत्‍थरबाजी और फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस और उपद्रवी दोनों की तरफ से गोली चलाई गई है।


उपद्रवियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। अरवल में इमामगंज के पास कैदी लेकर जा रहे कलेर पुलिस की गाड़ियों पर भी उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने कैदी को हमले के बीच से वापस लेकर लौट गए। 


 

वहीं, मुंगेर के तारापुर से आ रही है, जहां उपद्रवियों ने BDO की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम को लेकर जहां एक तरफ छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रही है। इसके बावजूद BDO की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।