Agnipath Scheme Protest : पटना में भी प्रदर्शन शुरू, अशोक राजपथ जाम

Agnipath Scheme Protest : पटना में भी प्रदर्शन शुरू, अशोक राजपथ जाम

PATNA : सरकार की तरफ से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहा छात्रों का आंदोलन अब पटना में भी दिखने लगा है। पटना के अशोक राजपथ इलाके में छात्र बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे हैं। पटना कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर दिया है और आगजनी करके प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में भी छात्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि अग्निपथ स्कीम को वापस लिया जाए और सेना में पुरानी बहाली प्रक्रिया जारी रखी जाए। 


अग्निपथ योजना के विरोध में आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पटना में आक्रोश मार्च निकाला है। जाप नेता राजू दानवीर के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना में प्रदर्शन किया है। सरकार से तत्काल अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार छात्रों और बेरोजगारों के हितों की अनदेखी कर रही है।


वहीं, छात्रों ने पटना के दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर भी जमकर तोड़फोड़ मचाई और बाद में इसे आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा पटना हाई कोर्ट, बेली रोड, गांधी मैदान समेत कई अन्य जगहों पर प्रदर्शन जारी है.