Agnipath Scheme Protest: उपद्रवियों ने विक्रशिला एक्सप्रेस में लगाई थी आग, शनिवार को एस्कॉर्ट किया गया ट्रेन

Agnipath Scheme Protest: उपद्रवियों ने विक्रशिला एक्सप्रेस में लगाई थी आग, शनिवार को एस्कॉर्ट किया गया ट्रेन

LAKHISARAI: कल लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी, जिसे आज यानी शनिवार को डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को स्काउट करते हुए रेल पुलिस ने सभी स्टेशनों से पार कराया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जमालपुर में खुद रेल एसपी आमिर सुहानी सहित जीआरपी और आरपीएफ के भारी संख्या में पुलिस बल ने डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस को एस्कॉर्ट किया गया। 


आपको बता दें कि सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर शुक्रवार की सुबह लखीसराय स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। कुछ देर बाद लखीसराय बाइपास के पास आउटर सिग्नल पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस में भी आग लगा दी। आज विक्रमशिला एक्सप्रेस की जली बोगियो को हटा कर उसे चलाया गया। 


गौरतलब है कि उपद्रवियों ने विरोध के नाम पर बिहार के कई जिलों में उत्पात मचाया है। कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान रेल यात्रियों को ही हुआ है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।