Agnipath Scheme Protest: बिहार में आज भी कई ट्रेनें कैंसल, देखिए लिस्ट

Agnipath Scheme Protest: बिहार में आज भी कई ट्रेनें कैंसल, देखिए लिस्ट

BIHAR: अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। शनिवार के बाद अब रविवार को रेल्वे ने सुबह 4 से रात 8 बजे तक बिहार में ट्रेनों का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है। बिहार से चलने वाली कई ट्रेन आज फिर कैंसल रहेगी। रेलवे की ओर से रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।


कैंसल की गई ट्रेनें 


- 18183 टाटा-दानापुर

- 18826 हटिया-पूर्णिया कोर्ट

- 13238 कोटा-पटना

- 14224 वाराणसी-राजगीर

- 14223 राजगीर-वाराणसी

- 03360 वाराणसी-बरकाकाना

- 03359 बरकाकाना-वाराणसी

- 03289 वाराणसी-पटना

- 03298 पटना-वाराणसी

- 13553 आसनसोल-वाराणसी

- 13554 वाराणसी-आसनसोल

- 03040 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल

- 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन

- 03341 बारकाकाना-डेहरी ऑन सोन

- 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन

- 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हॉल्ट

- 05247/05248 सोनपुर-छपरा

- 05498/05497 गोरखपुर-नरकटियागंज

- 03044 रक्सौल-हावड़ा


आपको बता दें कि बिहार के अलग-अलग जिलों में छात्रों का विरोध जारी है। अग्निपथ स्कीम योजना से गुस्साए छात्रों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है, इसका नुकसान सरकार को नहीं, बल्कि आम लोगों को ही झेलना पड़ रहा है। ट्रेन के इंतजार में कई यात्री बैठे हुए हैं। वहीं, पटना से उड़ान भरने वाली विमानों का किराया 3 गुना बढ़ा दिया गया है, जिससे यात्रियों के जेब पर सीधा असर हुआ है।