ARWAL: अग्निपथ स्कीम योजना के विरोध के बीच अरवल में इमामगंज के पास कैदी लेकर जा रहे कलेर पुलिस की गाड़ियों पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने कैदी को हमले के बीच से वापस लेकर लौट गए।
इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है। इसके बाद कुर्था से रेफर मरीज को सदर अस्पताल लाने के दौरान उपद्रवियों ने एंबुलेंस पर हमला बोल दिया। एंबुलेंस में मरीज और उसके परिजन सवार थे। उपद्रवी लगातार एक के बाद पुलिस और सरकारी वाहनों को टारगेट पर ले रहे हैं।
वहीं जिला मुख्यालय में महागठबंधन के बैनर तले भाकपा माले और आरजेडी कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे। अरवल में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। वही कलेर में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़क पर दिखाई नहीं दिए, जिससे बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला।