Agnipath Protest : बिहार बंद के दौरान रोहतास में छात्रों का भारी उपद्रव, पुलिस पर किया पथराव

Agnipath Protest : बिहार बंद के दौरान रोहतास में छात्रों का भारी उपद्रव, पुलिस पर किया पथराव

SASARAM: खबर रोहतास से आ रही है, जहां उपद्रवी छात्रों ने आगजनी और तोड़फोड़ के बाद रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। अग्नीपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे उपद्रवियों ने बिक्रमगंज और नोखा में जमकर बवाल काटा है। इस दौरान पुलिस ने उपद्रव करने वाले 12 युवकों को हिरासत में लिया है। सभी 12 लड़कों को बिक्रमगंज तथा नोखा इलाके से पुलिस ने हिरासत में लिया है। रोड़ेबाजी के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।


दरअसल, सेना बहाली की अग्निपथ स्कीम को लेकर देश के कई राज्यों में छात्र पिछले चार दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। बिहार में इसको लेकर छात्रों के आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है। इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया था। जिसका बिहार के सभी राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया है।


रोहतास में बिहार बंद के दौरान छात्रों को भारी उपद्रव देखने को मिल रहा है। सुबह से ही उपद्रवी छात्र सड़कों पर उतरकर दुकानों को बंद करा रहे थे। इसी दौरान बिक्रमगंड और नोखा में छात्रों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। हंगामा, आगजनी और रोड़ेबाजी के मामले में पुलिस ने 12 युवको को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।