PATNA: लोकसभा चुनाव में बिहार में खाता तक नहीं खोलने वाले उपेंद्र कुशवाहा अब झारखंड और हरियाणा के चुनाव में किस्मत आजमायेंगे. महागठबंधन के दलों यानि कांग्रेस और राजद नोटिस लेने को तैयार नहीं है लिहाजा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=HRLEhJ6PUkM
अकेले ताकत दिखायेंगे उपेंद्र कुशवाहा
पटना में आज प्रेस कांफ्रेंस कर उपेंद्र कुशवाहा ने ये एलान किया. उन्होंने कहा कि झारखंड और हरियाणा में चुनाव लड़ने के लिए वे अपनी पार्टी के नेताओं से बात कर रहे हैं. अभी तक ये तय नहीं किया है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पर लड़ेंगे जरूर. कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ बिहार के लिए बना था, इसलिए जब वे हरियाणा और गुजरात जायेंगे तो वहां किसी पार्टी से तालमेल नहीं होगा.
बिहार में 25 लाख सदस्य बनायेंगे
कुशवाहा ने कहा कि बिहार में फिलहाल उनकी पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. बिहार में उन्होंने 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. लेकिन जब पत्रकारों ने पूछा कि अब तक कितने सदस्य बन गये तो वे इसका जवाब नहीं दे पाये. कुशवाहा ने बताया कि सदस्यता अभियान 31 अगस्त तक चलना है. 31 अगस्त के बाद ही वे बता पायेंगे कि कितने लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.