Bihar Crime News: युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया भारी हंगामा Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar job update: बिहार में इस बिभाग में 4500 अधिकारियों की भर्ती? आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई ,ऐसे करें आवेदन Bihar News: इस जिले से एक साथ गायब हुईं कई नाबालिग लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बारात में आतिशबाजी के दौरान दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख Bihar education News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी में 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां! Bihar crime News: पटना एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Salman Khan: भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट डिलीट कर बुरे फंसे सलमान खान, फैंस ने ही लगाई क्लास Bihar Mafia Crackdown: 10 करोड़ की काली कमाई पर चला बुलडोज़र, 100 से ज्यादा माफिया पुलिस के रडार पर!
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 22 Dec 2024 01:41:30 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार के बेगुसराय से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां 9 दिसंबर से लापता एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने एक महिला को बेरहमी से हत्या कर बोरे में बंद कर तलाब में फेंक दिया है। बोरे में बंद चादर से लिपटा नग्न अवस्था में करीब 35 वर्षीय एक महिला का शव पुलिस सीतारामपुर गांव के दियारा क्षेत्र स्थित तालाब से बरामद किया है। बोरे में शव के साथ ईट पत्थर भरकर पानी में फेंक दिया था। यह मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के दियारा क्षेत्र स्थित तालाब की है।
वहीं,मृत महिला की पहचान सीतारामपुर गांव वार्ड-10 के रहने वाले जुंगी महतो के करीब 35 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है। मृत महिला के पति ने पड़ोस में रहने वाले शंकर महतो और उसके पत्नी तब्बू देवी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए बताया कि शंकर महतो के साथ अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर एक महीने से विवाद चल रहा है, शंकर महतो के पत्नी ने एक महीना पहले रंगेहाथ पति को पकड़ लिया ली थी। इसी बात को लेकर शंकर महतो के बीच विवाद चल रहा था।
यही वजह है कि शंकर महतो ने अपने पत्नी के साथ मिलकर मेरी पत्नी को हत्या कर तालाब में फेंक दिया है। मृतका के पति ने बताया कि बीते 9 दिसंबर की शाम शौच जाने के नाम पर घर से निकली और वापस लौट कर घर नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ अता पता नहीं चल पाया तो मटिहानी थाना में गुमशुदगी होने के लिखित शिकायत दर्ज कराया था।
परिजनों ने बताया कि पड़ोस के शंकर महतों की पत्नी तब्बू देवी ने सीता देवी पर शंकर महतों के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाई थी। दोनों पक्षों के बीच विवाद को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई थी, जिसके बाद भरी सभा में मृतका सीता देवी के द्वारा फेंके गए थूक को शंकर महतों की पत्नी तब्बू देवी से चटवाया गया। थूक चटवाने से खफा होकर उसी वक्त कहा था शंकर महतो के पत्नी तब्बू ने शूटरों को पैसे देकर जान से मरवाने की धमकी दी थी।वजह यही है कि थूक चटवाने के रंजिश में पड़ोसी ने उसे गायब कर हत्या के बाद शव को तलाब भरे पानी में फेंक दिया था।
इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल के साथ साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। अब पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हत्यारा कौन है, पंचायत में थूक चटवाने के रंजिश में उसे जान से हाथ धोना पड़ा या फिर अवैध संबंध में उसकी जान गई अथवा किसी अन्य कारणों से उसकी हत्या हुई यह तो जांच के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा।
स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाना अध्यक्ष एवं पुलीस बल घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों की सहयोग से महिला के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने शव के स्थिति को देखते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया दिया है ।
एसपी मनीष के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में मटिहानी थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी बिंदुओं पर जांच प्रताप की जा रही है। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर FSL टीम से जांच कराई गई है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर शव को छिपाने के नियत से दियारा स्थित तालाब में फेंक दिया गया है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किस वजह से महिला की हत्या हुई है।