1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Aug 2021 07:58:46 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : नीतीश सरकार में अफसरशाही के आरोप को ना केवल विपक्ष में बल्कि अब सरकार के अंदर बैठे लोग भी लगाने लगे हैं. पिछले दिनों मंत्री मदन सहनी ने इस से लेकर इस्तीफे तक की पेशकश कर दी थी. कई ऐसे मंत्री रहे जिन्होंने अफसरशाही को लेकर गंभीर चिंता जताई. लेकिन अब बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने भी अधिकारियों को चेतावनी दे डाली है. डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने अधिकारियों को दो टूक मैसेज दिया है कि वह या तो परफॉर्म करें वरना एक्शन के लिए तैयार हो जाएं.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फरियादियों से मुलाकात की. कई समस्याओं का तत्काल निपटारा भी किया. बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में फरियादियों की समस्याओं को निपटाने में लगे तारकिशोर प्रसाद के सामने कई ऐसे मामले आए, जो अधिकारियों के गलत तरह के रवैये को दर्शा रहे थे. इसको लेकर तार किशोर प्रसाद चिंतित दिखे.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम सरकार में केवल आश्वासन देने के लिए नहीं बैठे हैं. हर हाल में अधिकारियों को परफॉर्म करना होगा. वह आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपने दायित्वों के साथ-साथ सरकार में आए हैं. अधिकारियों को आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना होगा और इसके लिए डिप्टी सीएम ने उन्हें हिदायत भी दी.