अफसरशाही का आरोप लगाने वाले मंत्री मदन सहनी ने आप्त सचिव बदला, अपर मुख्य सचिव से विवाद के बाद हुआ बदलाव

अफसरशाही का आरोप लगाने वाले मंत्री मदन सहनी ने आप्त सचिव बदला, अपर मुख्य सचिव से विवाद के बाद हुआ बदलाव

PATNA : बिहार में अफसरशाही के हावी होने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों इस्तीफे की पेशकश करने वाले मंत्री मदन सहनी ने अपना आप्त सचिव बदल लिया है. मंत्री मदन सहनी ने अपना सरकारी आदेश सचिव बदलते हुए अब अभिजीत कुमार को यह जिम्मेदारी दी है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष शर्मा को सरकारी आप्त सचिव के पद से हटा दिया गया है. मनीष शर्मा 26 फरवरी से मदन सहनी के आप्त सचिव थे. अब बिहार प्रशासनिक सेवा के ही अधिकारी और फिलहाल शेखपुरा में बंदोबस्त पदाधिकारी के तौर पर तैनात अभिजीत कुमार मंत्री के नए सरकारी आप्त सचिव होंगे.


आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों मंत्री मदन सहनी और उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद के बीच तबादलों को लेकर विवाद पैदा हुआ था. लगभग 100 से ज्यादा सीडीपीओ के तबादले के मुद्दे पर मंत्री और अपर मुख्य सचिव के बीच ठन गई थी. इससे पूरे प्रकरण के बाद मदन सहनी ने अफसरशाही का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. हालांकि बाद में वह अपने फैसले से पीछे हट गए थे. लेकिन इस पूरे प्रकरण में अपने सरकारी आप्त सचिव मनीष शर्मा की भूमिका को लेकर मदन सहनी नाराज थे. इस प्रकरण के बाद ही उन्होंने मनीष शर्मा को हटाने की अनुशंसा कर दी थी.



मंत्री मदन सहनी की अनुशंसा पर सरकार ने मनीष शर्मा को इस जवाबदेही से मुक्त करते हुए अब अभिजीत कुमार को मंत्री मदन सहनी का नया सरकारी आप्त सचिव नियुक्त किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी. अभिजीत कुमार भविष्य में उनकी सेवा वापसी तक के मंत्री के आप्त सचिव के तौर पर कार्यरत रहेंगे. अभिजीत कुमार की सेवा फिलहाल मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को सौंप दी गई है.