BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
06-Aug-2022 11:22 AM
By Srikant Rai
MADHEPURA : मधेपुरा से एक हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और बेटी की सिर काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, पत्नी का कटा सिर लेकर आरोपी अपने ससुराल पहुंचा और घर से 200 मीटर की दूरी पर एक पुलिया पर रखकर फरार हो गया. कटे सिर के नीचे से एक लेटर भी बरामद हुआ है. मधेपुरा में आरोपी के घर में पत्नी और बेटी का धड़ पड़ा था. जबकि बेटी का कटा सिर टेबल पर रखा हुआ था.
बताया जाता है कि पत्नी के अवैध संबंध के शक में आरोपी पति ने वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार सुबह आरोपी पति महिला का कटा हुआ सिर लेकर ससुराल पहुंचा. आरोपी ने महिला के मायके से 200 मीटर पहले एक पुलिया पर कटे सिर को रख फरार हो गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सिर देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का कटा हुआ सिर लेकर पति के घर पहुंची. वहां बेटी की लाश देखकर पुलिस दंग रह गई.
मृतकों की पहचान मो. जिब्राहिल की पत्नी रुकसाना (30) और उसकी बेटी जिया (4) के रूप में हुई. आरोपी पति मो. जिब्राहिल श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पोखरिया गांव निवाली है. जबकि उसका ससुराल सदर थाना क्षेत्र के गोढाईला गांव में है. पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पति ट्रेन पकड़कर फरार हो गया. पुलिस को घटनास्थल से खून से सना एक लेटर मिला है, जिसमें उसमें कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. साथ ही लेटर में लिखा है कि “शानदर, जबरदस्त.”
घटना को लेकर मायके वालों में बताया कि जिब्राहिल और रुकसाना की शादी 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए. दो बेटे अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं मासूम बेटी घर में रहती थी. शादी के बाद से छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. पति दूसरे राज्य में सिलाई का काम करता था. इसी से घर चलता था. पिछले साल वह घर आया तो बाहर नहीं गया.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिब्राहिल अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक करता था. इस बात को लेकर अक्सर विवाद करता था. आशंका जताई जा रही है अवैध संबंध के लेकर ही जिब्राहिल अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मधेपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. मधेपुरा SP राजेश कुमार ने बतायाकि मां-बेटी की क्षत-विक्षत हालत में लाश है. लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है.