एक ही कमरे में मिली पूरे परिवार की लाश: फंदे से लटका था पति, बेड पर मिली बच्चों और पत्नी की डेड बॉडी

एक ही कमरे में मिली पूरे परिवार की लाश: फंदे से लटका था पति, बेड पर मिली बच्चों और पत्नी की डेड बॉडी

DESK : एक ही कमरे में पूरे परिवार की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके की है, जहां गुरुवार को एक ही कमरे में चार लोगों की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

मृतक की पहचान 31 साल के धीरज यादव, उसकी 28 साल की पत्नी आरती, 6 साल का बेटा हितेन और तीन साल के अथर्व के रुप में की गई है. आरती और बच्चों का शव बेड पर था जबकि धीरज की लाश फंदे से लटकती हुई मिली है. 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी पत्नी को मारा और फिर दोनों बच्चों को मारकर खुद भी जान दे दी. 

घर का दरवाजा अंदर से लॉक मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक धीरज डीटीसी में बस बस ड्राइवर के तौर पर काम करता था. उसके परिजन भी उसी घर में रहते थे पर वे सब अलग-अलग मंजिल पर रहते थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.