ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

एडवांटेज और उदयपुर टेल्स का 'अंदाज-ए-बयां' 14 जून को, जोर शोर से चल रही तैयारी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 06:32:42 PM IST

एडवांटेज और उदयपुर टेल्स का 'अंदाज-ए-बयां' 14 जून को, जोर शोर से चल रही तैयारी

- फ़ोटो

PATNA : एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल और उदयपुर टेल्स की ओर से आगामी रविवार 14 जून को ‘अंदाज-ए-बयां’ कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस कार्यक्रम को अदबी संगम, नयी दिल्ली एवं मां माई एंकर फाउंडेशन अपना समर्थन दे रहा है। इस कार्यक्रम में सुश्मिता सिंघा पटना पर आधारित कहानी, गौतम मुखर्जी ऑस्कर वाइल्ड अंग्रेजी कहानी, सैयद साहिल आगा दास्तांन गोई तथा गायक अनुराग श्रीवास्तव भाग लेंगे। बिहार के लोगों के लिए यह कुछ अलग तरह का कार्यक्रम होगा जिसमें दर्शक रोचक कहानियों का आनन्द ले पायेंगे। यह कार्यक्रम शाम के 7.30 बजे से रात 9.00 बजे तक चलेगा। 


यह जानकारी देते हुए एडवांटेज ग्रुप के संस्थापक तथा सीईओ खुर्शीद अहमद ने बताया कि डिजिटल प्लेटफार्म पर एडवांटेज का कार्यक्रम अपनी बुलंदियों को छू रहा है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। यह एक अलग तरीके का अनूठा कार्यक्रम है। इंटरनेशनल ई मुशायरा तथा कव्वाली के कार्यक्रम को 40 हजार लोगों ने देखा है जबकि इसकी खबर 12 से 15 लाख लोगों तक पहुंच चुकी है। यह पूरा महीना त्योहारी महीना है जिसमें हर रविवार को शाम 7.30 बजे से 9.00 बजे रात तक कार्यक्रम होगा। 21 जून को मेगा सेशन होगा जिसमें दिल्ली की सुप्रसिद्ध गजल गायिका राधिका चोपड़ा अपना कार्यक्रम पेश करेंगी। 28 जून को मुशायरा का आयोजन किया गया है जिसमें सिर्फ युवा कलाकार भाग लेंगे। 


खुर्शीद अहमद ने बताया कि उदयपुर टेल्स की संस्थापिका सुश्मिता सिंघा इन कार्यक्रमों का संचालन करेंगी। वह दानापुर, पटना (बिहार) की रहने वाली हैं जिनका कार्य क्षेत्र अभी दिल्ली और उदयपुर  है।जून माह में करीब एक लाख लोग एडवांटेज के कार्यक्रम को देख पायेंगे, जबकि इसकी खबर 40 से 50 लाख लोगों तक पहुंच पायेगी। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना के दौर में लोगों को सकारात्मक सोच रखकर मनोरंजन का कार्यक्रम उनके घर पर मोबाइल के मार्फत पहुंचाने की कोशिश की है।


उदयपुर टेल्स की संस्थापक सुश्मिता सिंघा ने बताया कि देश की संस्कृति, इतिहास या अन्य धरोहर के संरक्षण तथा प्रचार-प्रसार के लिए उदयपुर टेल्स की स्थापना की गयी। इसमें संस्कृति, साहित्य, इतिहास तथा अन्य धरोहरों की कहानी के मार्फत लोगों तक सिलसिलेवार तरीके से पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय उदयपुर टेल्स अंतर्राष्ट्रीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल में दुनिया भर के स्टोरी टेलर और कलाकारों ने भाग लिया। इनमें पियूष मिश्रा, दिव्या दत्ता, भाग्य श्री, सलिल मुखिया कोयेत्सु, विक्की अहुजा, पेल्डेन सेरिंग, बोंगिस्वा के, विद्या साह,  संयुक्ता सिंहा के साथ अन्य भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हर साल 6 से 7 हजार बच्चे इससे जुड़ते हैं जबकि वयस्कों की संख्या 2500 से 3000 होती है। 


सुश्मिता सिंघा ने बताया कि खुर्शीद जी से मेरी पुरानी जान-पहचान है, और जब उन्होंने साहित्य और कला के विषय पर काम करना शुरू किया तो मुझे बहुत ही अच्छा लगा, मैं भी बिहार की निवासी होकर बिहार में कुछ करने की तमन्ना लेकर इनसे जुड़ गयी हूं। इस कार्यक्रम में बड़े से बड़े कलाकार शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पटना के इतिहास पर भी काम कर रही हूं। इस कार्यक्रम को देखने के लिए advantagelit@gmail.com पर रजिस्ट्रेशन कराएं।


वहीं एडवांटेज सपोर्ट एडवांटेज ग्रुप के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) प्रोग्राम को होस्ट करता है। एडवांटेज सपोर्ट ने अब तक कई लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया है। गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों के बीच किताबें, कपड़े, जूते एवं शीतल पेय भी वितरित किए हैं। इस महीने के आयोजन को सफल बनाने के लिए एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल कोर कमेटी के सदस्य फैजान अहमद, ओबैदूर रहमान, फहीम अहमद, डॉ. वकार अहमद, खालिद रशीद, अहमद साद, एजाज अहमद, शिव चतुर्वेदी, शुमैला तहजीब, अनवारुल होदा, अध्यक्ष डॉ. ए ए हई और सचिव खुर्शीद अहमद के देखरेख में आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।