PATNA : सीबीएसई ने बच्चों के एडमिशन कराने वाले सभी अभिभावकों को अलर्ट कर दिया है. पटना के कई बड़े निजी स्कूलों की मान्यता 31 मार्च 2020 तक ही है. सीबीएसई ने ऐसे सभी स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी है. इसलिए अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन से पहले एक बार सीबीएसई की लिस्ट चेक कर लें और उसके बाद ही स्कूलों में दाखिला लें.
इसकी जानकारी के लिए अभिभावक सीबीएसई की वेबसाइट cbseaff.nic,in पर जाकर स्कूलों की लिस्ट देख सकते हैं. सीबीएसई ने मान्यता के लिए फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी है. री-एफिलिएशन के लिए स्कूल 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे स्कूलों की सूची भी दी गई है, जिन्हें मान्यता नहीं दिया गया है.
इस बाबत बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने नोटिस जारी कर कहा है कि अभिभावक एडमिशन से पहले स्कूलों की वैधता जांच लें. अगर पैरेंट्स ऐसे स्कूलों में एडमिशन कराते हैं तो फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.