एडमिशन के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे मासूम की बेरहमी से पिटाई, अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक की करतूत

एडमिशन के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे मासूम की बेरहमी से पिटाई, अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक की करतूत

PATNA CITY: एडमिशन के पहले दिन एक मासूम ने स्कूल में कदम रखा और उसकी टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना पटना सिटी के हाजीगंज स्थित अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल का है। जब बच्चे के शरीर पर चोट के निशान और खून का रिसाव देखा तो परिजन भी हैरान रह गये। आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्कूल में पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।


शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को पीटना दंडनीय अपराध है लेकिन कुछ लोग आज भी इस कानून को ठेंगा दिखाने का काम करते हैं। ताजा मामला पटना सिटी के हाजीगंज स्थित अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल का है जहां स्कूल के टीचर ने एक मासूम की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी। यूकेजी में एडमिशन के बाद अयांश प्रताप सिंह आज पहली बार स्कूल में कदम रखा था और पहले दिन ही उसकी पिटाई कर दी गयी। स्कूल के टीचर की इस करतूत से परिजन काफी गुस्से में हैं। 


पटना सिटी के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. देवेन्द्र प्रसाद सिंह के पोते अयांश प्रताप सिंह का एडमिशन कुछ दिन पहले ही हाजीगंज स्थित अरोड़ा इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ था। एडमिशन के बाद अयांश आज पहली बार स्कूल में पैर रखा था और पहले दिन ही उसकी स्कूल टीचर ने ऐसा पीटा कि पीठ पर चोट के गहरे निशान बना दिये। जिसके कारण खून का भी रिसाव होने लगा। बच्चे की इस हालत को देख परिजन घबरा गये और इसकी सूचना चौक थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई शुरू की।