DESK: डीआरआई के एडीजी समेत तीन लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. तीनों पर आरोप है कि दिल्ली के एक एक्सपोर्टर को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर 3 करोड़ रुपए मांग रहे थे. जिसके बाद सीबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई की है. तीनों से सीबीआई पूछताछ कर रही है.
एडीजी का दोस्त है दलाल
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार एडीजी लुधियाना की डीआरआई शाखा में तैनात है. गिरफ्तार लोगों में एक एडीजी का मित्र और दूसरा एक बड़ा दलाल है. तीनों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. एडीजी का दलाल 25 लाख रुपए ले रहा था इस दौरान सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया. जांच के फौरन बाद एडीजी और उसके मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई ने इसको लेकर दिल्ली, नोएडा और लुधियाना में भी अनेक स्थानों पर छापेमारी की.
छापेमारी के बाद करने लगा ब्लैकमेल
बताया जा रहा है कि जून 2019 में डीआरआई लुधियाना ने एक एजेंसी पर छापेमारी की थी. इस दौरान दिल्ली के एक एक्सपोर्टर की कंपनी के दस्तावेज मिले थे. जांच के नाम पर इस एक्सपोर्टर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी गई और कहा गया कि अगर बचना है तो इसको लेकर 3 करोड़ रुपए दे दो. इसको लेकर दवाब भी दिया जा रहा था. पीड़ित ने 25 लाख रुपए दे रहा था और इस दौरान ही गिरफ्तारी हुई.